बिहार के सिवान जैसे छोटे जगह से आकर आज मुम्बई में एक स्थापित अभिनेत्री के तौर पर अपना कैरियर रीना रानी से सेट कर लिया है , उन्होंने अपने कैरियर में अब तक विभिन्न भाषाओं में 50 के लगभग फिल्में की हैं उसके साथ ही रीना रानी ने बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी लगातार अपनी सक्रियता बनाये रखी और निमकी मुखिया, फुलवा, झांसी की रानी जैसे प्रसिद्ध टीवी धारावाहिकों में भी अपने सशक्त अभिनय से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया । आज की तारीख में भी रीना रानी अपने कैरियर में व्यस्त चल एहि हैं और आज उन्होंने दंगल टीवी पर चल रहे टीवी धारावाहिक शो पूर्णिमा के सेट पर ही केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया । इस अवसर पर उनको बधाई.
देने वाले लोगों का तांता लगा रहा और सबने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित किया । रीना रानी का वर्तमान में एक और शो दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर कॉरपोरेट सरपंच के नाम से भी आ रहा है । हमारी तरफ से भी रीना रानी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं